अब खुद के साथ-साथ घर कि सुरक्षा को भी बनाये स्मार्ट – Electronic home Door locks

आज के इस डिजिटल समय में टेक्नोलॉजी जितनी तेज़ी गति से आगे बढ़ रही है उतनी ही तेज़ी से हम। ऐसे में न सिर्फ स्मार्ट प्रोडक्ट, बल्कि के घर के दरवाजे भी स्मार्ट हो रहे हैं। Electronic home Door locks कि सबसे अच्छी बात ये होती है कि ये डोर लॉक्स न केवल घर के दरवाजे को सुरक्षा कि दृष्टि से मजबूत बनाते है बल्कि चाभी गुम होने कि झंझट ही ख़त्म कर देते हैं क्योकि यंहा पर कई सारे ऑप्शंस खुल जाते हैं जैसे फिंगर प्रिंट, सिक्योरिटी की या की कार्ड  जिसकी मदद से आप घर के दरवाजे को ओपन कर सकते हैं।

यही वजह है कि आज लोग अपने-अपने घरों में सामान्य तालों कि तुलना में Digital door locks को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

सबसे अच्छा इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल होम लॉक (Electronic home Door locks) कौन सा है ?

Electronic digital door locks की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सामान्य ताले की तुलना में कहीं ज्यादा स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। ऐसे ही मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन आज हम उस प्रोडक्ट में बात करेंगे जो अपनी गुणवत्ता के दम पर इतनी तेज़ी गति से पॉपुलर हुआ है। इस प्रोडक्ट का नाम है XS3500 है। इस लॉक को Tuchware technology pvt ltd कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

इस कंपनी की सबसे खास बात यह है कि कंपनी की खुद की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में और इनका जो मेन हेड ऑफिस है वह इंदौर में स्थित है। ये न केवल होम के लिए इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक्स बनाते हैं बल्कि होटल रेस्टोरेंट के लिए भी कई वेराइटी में प्रोडक्ट मौजूद है। 

XS3500 – एक ऐसा Digital door locks जो हर कोई अफोर्ड कर सकता है। 

XS3500 कि सबसे अच्छी बात यह है कि यह लॉक बायोमेट्रिक सुरक्षा, ओटीपी आधारित लॉगइन, पिन-पासवर्ड आदि से लैस होते हैं। जिससे आपकी सुरक्षा कि चिंता ही ख़त्म हो जाती है और मानसिक शांति भी मिलती है। XS3500 शुरआती कीमत ₹19999/- से है। XS3500 कि तीन वैरायटी है जिसमे से XS3500-FRXS3500-VD, और  XS3500-WF हैं। जिनकी अपनी अलग-अलग एक्सपर्टीज है। 

आइए इस प्रोडक्ट के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है इस प्रोडक्ट को खास बनती है। 

Features Of XS3500 – Best Electronic smart home door locks
UsesHouse, Hotels, Hostels, Guest House, Homestays, Serviced Apartments
Unlock MethodFace Recognition, Palm Vein, Fingerprint, Mobile App, Key Pad, Card, Key
Key MaterialZinc Alloy
Door TypeWood, Thickness Required: 30 mm-55 mm
Outer Dimensions408mm (L) x 80mm (W) x 31mm (H)
Static Current<50 mA
Operating Current<250mAh
Face Capacity=<100
Palm Vein Capacity=<100
Fingerprint Capacity=<100
Password Capacity=<5
Card Capacity=<100
CameraInfrared & Color Camera

कैसा हो अगर आपके आते ही आपका दरवाजा खुद बा खुद खुल जाये – Smart Home Lock

XS3500 स्मार्ट होम लॉक (Smart Home Lock) कि सबसे खास बात यह भी है कि यह आपकी हाँथ कि रेखाओं से भी खुल जाता है । यदि आप ऑफिस में है और आपके पैरेंट्स घर आते हैं तो उनको चाभी के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। यानि कि चाभी पडोसी को देने कि, मैट या जूते चप्पल में छिपाने कि झंझट खत्म। किसी भी जगह में बैठकर आप अपने घर के दरवाजे को ऑपरेट कर सकते हैं इसके मोबाइल एप्लीकेशन कि मदद से।कोई भी आपत्तिजनक गतविधियां जैसे दरवाजे से छेड़-छांड़ पर आपको जायेगा मैसेज। अब घर कि सुरक्षा बिना किसी चिंता के। 

You can also read WebStories

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *